“BLACK DAY” AGAINST ANTI-LABOUR ORDERS OF THE RAILWAY BOARD – CLW

On the call of All India Railwaymen’s Federation (AIRF), the Railwaymen expressed serious anguish over issuance of Railway Board’s orders dated 30.01.2017, wherein under para 4 Supervisors(GP Rs.4200 and above) working in Safety Categories have been debarred from becoming office-bearers of the unions/federation.

आज CLWRMU ने चित्तरंजन में रेलवे बोर्ड के आदेश, जिसके अनुसार safety category में पदासीन सुपरवाइजरों के यूनियन में पदाधिकारी न होने के खिलाफ काला दिवस का अनुपालन किया। CLWRMU के सभी सम्माननीय सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। AIRF के बुलावे पर इस कार्यक्रम काला चित्तरंजन में सफल आयोजन किया गया। महामंत्री श्री एस एन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि CLWRMU हमेशा कर्मचारी विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करती रहेगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि CLWRMU चित्तरंजन नगरी में घूम कर रेल कर्मियों को सरकार की मंशा के खिलाफ एकजुट करने का काम करेगा। आगामी तीन दिनों में प्रत्येक एरिया में मीटिंग कर के सभी चिरेका कर्मियों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।