आज दिनाक 1मई 2017 को शिकागो के शहीदों को जिन्होंने 1886 में अपनी जान का बलिदान देकर हम सभी मज़दूर भाईयो को अपने हक की लड़ाई लड़ना सिखाया उन्ही को याद करकर आज पूरा देश मई दिवस मन रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वे रे ए यू, साबरमती कारखाना शाखा द्वारा 1-5-2017 प्रातः 7.15 बजे ईन्जीनियरींग कारखाना के प्रवेश द्वार पर आयोजित गेट मिटिंग में साथी अजित गज्जर, मण्डल उपाध्यक्ष, वे रे ए यू, अहमदाबाद तथा साथी राजीव मेनन, शाखा मंत्री की उपस्थिति में साथी दिनेश पंचाल, मण्डल अध्यक्ष, वे रे ए यू, अहमदाबाद ने 225 से अधिक उपस्थित कर्मचारियों को मई दिवस की बधाई देते हुए वर्तमान सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण मजदूर आलम के समक्ष की विभिन्न चुनौतियां, अलावन्स समिति इत्यादि समितियों की वर्तमान स्थिति तथा स्थानीय समस्याओं एवम् उपलब्धियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और WREU/AIRF के आदेश पर संघर्ष के लिए तैयार रहने को निवेदन किया।
Trackbacks/Pingbacks