रेलवे के कर्मचारी संगठन की ओर से काफी समय से रेलवे में अप्रैंटिस कर रहे युवाओं की रेलवे में भर्ती के लिए अलग से एग्जाम कराने की मांग की जा रही है. इस मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. रेल कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के बैनर तले 12 फरवरी 2021 को रेल कर्मचारी रेलवे के , मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन के महासचिव काम. शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि रेलवे में अप्रैंटिस के लिए भर्ती होने वाले युवाओं अप्रैंटिस पूरा करने तक कुल 8 एग्जाम देने होते हैं. अप्रैंटिस में भर्ती भी एग्जाम देकर ही होती है. पहले अप्रैंटिस वाले युवाओं की रेलवे में भर्ती महाप्रबंधक स्तर से की जाती थी. लेकिन कुछ समय पहले अप्रैंटिस वाले युवाओं की भर्ती को RRB और RRC को दे दिया गया और कुल भर्ती में इन्हें 20 फीसदी का कोटा दे दिया गया है. ऐसे में बहुत से युवा अप्रैंटिस करके खाली बैठे हैं. बहुत से ट्रेंड युवा जिनके रेलवे में काम के अनुभव का फायदा रेलवे को मिल सकता है उन्हें रेलवे में अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है. ऐसे में रेलवे को अप्रैंटिस वाले युवाओं के लिए अलग से परीक्षा करा कर उन्हें भर्ती करना चाहिए.