कामरेड शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व में केंद्रीय कर्मचारियों का दिल्ली में प्रदर्शन 28 अप्रैल को

राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्र सरकार के कर्मचारी 28 अप्रैल को संसद भवन पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से केंद्रीय कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शिवगोपाल मिश्र ने बताया कि प्रदर्शन में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन, आल इंडिया डिफेंस एम्प्लाइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल डिफेंस वर्कर्स फेडरेशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्प्लाइज फेडरेशन, फेडरेशन आफ नेशनल पोस्टल आर्गनाइजेशन और कन्फेडरेशन आफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज संगठन के सदस्य के भाग लेंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों के कर्मचारी भी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर भी आवाज उठाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से नई पेंशन योजना को समाप्त करना, महंगाई भत्ते को वेतन में विलय करना, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को समाप्त करना, अंतरिम राहत, एफडीआई और पीपीपी को समाप्त करना, खाली पड़े पदों को तत्काल भरना, आउटसोर्सिग को बंद करना, बोनस की सीमा राशि को बढ़ाना और श्रम कानूनो में बदलाव आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार हमारे इस संयुक्त आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

sahara