रेलकर्मी जवाबदारी से काम कर रहे, बावजूद रेलवे मांगों व सुविधाओं को पूरा नहीं कर रहा
रेलकर्मी जवाबदारी से काम कर रहे, बावजूद रेलवे मांगों व सुविधाओं को पूरा नहीं कर रहा
संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं रेलवेकर्मी
सरकार ने एक माह में लंबित केंद्रीय कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो 11 जुलाई 2016 को लिए गए रेल हड़ताल के निर्णय पर पुन: विचार किया जा सकता है। रेलकर्मी जवाबदारी से काम कर रहा है। कमी संसाधनों की है, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद कर्मचारियों की जायज मांग और सुविधाओं को पूरा नहीं किया जा रहा।
यह बात आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने दाहोद में 1960 की रेल हड़ताल में शहीद हुए पांच कामरेड साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। कार्यक्रम को वेरेएयू महामंत्री जेआर भोंसले, अध्यक्ष आरसी शर्मा ने संबोधित किया। इसके पहले सुबह कर्मचारियों ने रैली निकाली। यूनियन कार्यालय में पौधारोपण भी किया। वेरेएयू मंडल मंत्री श्यामबाबू श्रीवास्तव, केंद्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सोलंकी, हरदेश पांडे, दीक्षांत पंड्या, मनोहर बारठ सहित अन्य मौजूद रहे। दाहोद में 1960 की रेल हड़ताल में शहीद पांच कामरेड साथियों को दी श्रद्धांजलि
Trackbacks/Pingbacks