काँमरेड स्व. जेपी चौबे की वजह से ही आज देश में लाखों रेलकर्मचारी बोनस के हकदार बने हैं । स्व. चौबे की 14 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए आँल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री काँमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहाकि तीनों हडताल में नौकरी से निकाले जाने के बाद भी उन्होंने कभी संघर्ष की धार को कमजोर होने नहीं दिया। उधर नई दिल्ली AIRF मुख्यालय पर महिला कन्वीनर प्रवीना सिंह की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया !
लखनऊ में चारबाग स्थित NRMU कार्यालय में कामरेड चौबे के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्री मिश्रा ने कहाकि वैसे तो पढ़ाई के दौरान ही मैं श्री चौबे जी के संपर्क में आ गया था, लेकिन नौकरी करने के दौरान उन्हीं की प्रेरणा से मैने यूनियन में कदम आगे बढ़ाया। हुआ ये कि वर्ष 1965 बीएससी करने के लिए जब मैं लखनऊ आया, तो यहां मेरी मुलाकात स्व.चौबे से हुई। वो अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले थे, इतना ही नहीं युवाओं को लेकर वो काफी गंभीर थे। उनका मानना था कि हर संघर्ष में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। रेलवे में नौकरी की तो उनसे और अधिक मुलाकात होने लगी और मैने भी यूनियन में काम शुरू कर दिया। चूंकि मेरे काम की सभी प्रशंसा करते थे, लिहाजा 1976 में ही मै मंडल में पदाधिकारी हो गया। बाद में लगातार उनकी प्रेरणा से मैं यहां तक पहुंचा हूं।
श्री मिश्रा ने कहाकि रेलवे की 1960,68 और 74 तीनों ही हड़ताल में चौबे जी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, तीनों ही हडताल में काफी समय तो वो जेल में भी रहे, लेकिन कभी कोई उनके हौसले और हिम्मत को नहीं डिगा सका। उनका जितना उत्पीड़न हुआ, उतना ही उनके संघर्ष की धार और तीव्र हुई । आज रेलवे में जो उत्पादकता आधारित बोनस है, वो काँमरेड चौबे जी की ही देन है। इसके लिए काफी लंबे समय तक उन्होंने सघर्ष किया। हालाकि स्व. चौबे जी हडताल को अंतिम हथियार समझते थे, उनकी कोशिश होती थी कि वार्ता के जरिए ही अपनी मांगों को पूरा करा लिया जाए । सच भी यही है कि स्व. चौबे जी के महामंत्री रहने के दौरान कई मांगे तो हडताल की नोटिस दिए जाने से ही पूरी हो गई ।
श्री मिश्रा ने कहाकि फैडरेशन उनके दिखाए रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है और उनकी इच्छा के मुताबिक युवाओं और महिलाओं को संगठन और सरकारी वार्ता तंत्र में भी बराबर की भागीदारी दे रहा है। ईश्वर हम सभी को वो ताकत दें,जिससे स्व. जे पी चौबे जी के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ सके ।
इस मौके पर मंडल मंत्री आर के पांडेय, मंडल मंत्री उपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा, जोनल सेकेट्री एस यू शाह , मंडल मंत्री ब्रिज शैलेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे !
AIRF मुख्यालय पर स्व. जे पी चौबे की मूर्ति पर महिला कन्वीनर प्रवीना सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व. चौबे जी के संघर्षों को याद किया ! उन्होंने कहाकि आज जो भी सुविधायें रेलकर्मियों को मिल रही है वो सभी स्व. चौबे जी की देन है , वो यूनियन में एकता और अनुशासन के सर्वोच्च आदर्शों को मानने वाले थे !
मंडल मंत्री संजीव सैनी, वरिष्ठ नेता एस पी सिंह, मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा, NRMU महिला कन्वीनर दिव्या शर्मा, सुनीता भाटिया , हरप्रीत सिंह, दिनेश सिंह , अमरीष शर्मा, मधु अरोड़ा समेत तमाम लोग मौजूद रहे !