कोंकण रेलवे कारपोरेशन चुनाव में NRMU/AIRF ने सांझे मोर्चा को चित्त किया
कोंकण रेलवे कारपोरेशन में NRMU/AIRF ने सांझे मोर्चे को जिसमे NFIR, रेल मजदूर यूनियन और कर्मचारी सेना(शिव सेना) शामिल हैं को धराशायी कर दिया है। इस भारी जीत से नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन और आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन का परचम कोंकण रेलवे में लहरा गया है। इस मौके पर आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्र ने नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकरतायों को बहुत बहुत बधाई दी। मेट्रो रेलवे के चुनाव में भी AIRF ने NFIR और TMC गठबंधन को पटखनी दी थी। इस जीत से साफ़ जाहिर है कि रेलकर्मियों ने एक बार फिर आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की नीतियों का समर्थन किया है। इस जीत पर एक बार फिर सभी रेलकर्मियों को बहुत बहुत बधाई।
Heartiest congratulations to all KONKAN railwaymen on this historical win,hopefully NRMU will work for betterment of employees. KONKAN railwaymen are suffering after so many years of selfless service,since inception KRCL did not have permanently post retirement facility at par with Indian Railway employees although they are running the same train as those of Indian Railway employee.
Hopefully AIRF/NRMU will look after this biggest concern of KR family.
Congrachuyoy