ऑल इंडिया रेलवे मेंस यूनियन (एआइआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहाकि अगर केंद्र सरकार ने सात अगस्त तक न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) को खत्म नहीं किया तो रेलकर्मी चक्का जाम करेंगे। सोमवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहाकि 18 अगस्त को यूनियन की बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अस्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक में शामिल होने आए शिव गोपाल मिश्र ने कहाकि उनकी यूनियन लगातार एनपीएस के विरोध में लड़ाई लड़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। अगर केंद्र सरकार ने सात अगस्त तक एनपीएस को खत्म नहीं किया तो 18 अगस्त को दिल्ली में यूनियन की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर रेलवे चक्का जाम किया जाएगा। 1एआइआरएफ जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्र ने कहाकि लार्जेस स्कीम को लेकर भी संकट है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने विधि मंत्रलय को पत्र भेजा है। वहां से जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहाकि एक जनवरी 2019 को 6.78 लाख रेलवे कर्मचारी एनपीएस में शामिल हो जाएंगे। कहाकि हमारी कोशिश है कि अप्रेंटिस करने वालों को रेलवे में सीधे नौकरी मिले।

nps-abolishment-mishra-ji