AIRF का प्रतिनिधि मंडल रेलमंत्री से मिला रेल की तरक्की में कर्मचारी मंत्रालय के साथ : शिवगोपाल मिश्रानई दिल्ली 8 जुलाई ! ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा की अगुवाई में आज यूनियन नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने नए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें रेलमंत्रालय का कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दी ! महामंत्री ने रेलमंत्री को आश्वस्त किया कि रेलवे के विकास और तरक्की में भारतीय रेल के कर्मचारी पूरी ताकत लगा देंगे !इस दौरान महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहाकि रेल कर्मचारी सरकार की कुछ नीतियों को लेकर विरोध कर रहे है ,उन्होंने कहाकि आज ऐसे काम भी संविदा पर कराए जा रहे है, जिसके लिए कर्मचारी नियुक्त है और वे बेहतर परिणाम भी दे रहे है ! महामंत्री ने कहाकि फेडरेशन निगमीकरण का सख्त विरोधी है , इस पर कोई भी फैसला लेने से पहले हर मुद्दे पर फेडरेशन के साथ विमर्श किया जाना जरूरी है !महामंत्री ने कहाकि एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित है, इस पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है , लेकिन आज तक इस मामले में अंतिम फैसला नही हो सका है ! नोंजवान जवान अप्रेंटिस इस समय काफी परेशान है , इसलिए इन डबल सिकल्ड बच्चो को तत्काल नोकरी दी जानी चाहिए !महामंत्री ने नए रेलमंत्री के साथ NPS पर भी विस्तार से चर्चा की और कहाकि फेडरेशन की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर तत्काल पुरानी पेंशन को लागू करने के प्रयास तेज होने चाहिए ! महामंत्री ने प्रिंटिंग प्रेस को बंद किए जाने के मसले पर भी बात की ! इसके अलावा महामंत्री ने तमाम नए मसलो पर भी रेलमंत्री से चर्चा की और कहा कि हम सभी जल्दी ही कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे !इस प्रतिनिधि मंडल में MCF जोनल सेक्रेटरी एल एन पाठक, महामंत्री के विशेष कार्याधिकारी बी पी चौधरी, NRMU दिल्ली मंडल मंत्री अनूप शर्मा, हेडक्वार्टर मंडल मंत्री संजीव सैनी और लेखा मण्डल मंत्री उपेंद्र सिह शामिल थे !