कॉम. शिव गोपाल मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान महंगाई भत्ते का मुद्दा उठाया और कहा कि महंगाई भत्ते का बंद किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह कर्मचारियों के ऊपर अत्याचार के सामान है इसे किसी भी कीमत पर AIRF बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों का बंद करना तो ठीक था लेकिन प्रवासी मजदूरों के बारे में पहले लॉकडाउन के वक्त सोचा जाता तो ठीक था. उस समय जगह जगह प्रदर्शन हुए, मजदूर परिवार समेत सर पे सामान लेकर पैदल ही निकल पड़े। हमारे AIRF और NRMU के साथियों ने जगह जगह प्रवासी मजदूरों की मदद की, उन्होंने हम से एक ही बात की कि हमें सामान भले ही मत दीजिये हमें घर पहुंचवा दीजिए। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में हमने रेल मंत्री से मांग की थी कि मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया जाना चाहिए। क. शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि इस में कोई दो मत नहीं की सरकार से कहीं न कहीं चूक हुई है। उन्होंने कहा कि यह काम पहले शुरू हो जाना चाहिए था। क. शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता बंद करना निराशाजनक है। महंगाई भत्ता न मिलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महंगाई भत्ता लम्बी लड़ाई के बाद मिला है इसको ऐसे ही जाने हम नहीं देंगे इस पर निश्चित तौर हम संघर्ष करेंगे।

Com. Shiva Gopal Mishra GS/AIRF addressing media on the issue of freezing of Dearness Allowance