आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी किया. इस दौरान रेलवे बोर्ड की चेयरमैन (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री ऑनलाइन जुड़े और अन्य रेलवे अधिकारी व फेडरेशन के देश भर से आए पदाधिकारी फिजिकली मौजूद रहे.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना सन 1924 में हुई थी. इस फेडरेशन से देश भर से भारतीय रेलवे के करीब 11 लाख कर्मचारी जुड़े हैं. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले रेल का बजट बहुत कम होता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागडोर संभाली है तब से रेल का बजट बढ़ा है. पहले रेल बजट 15000 करोड़ होता था लेकिन अब ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट मिल रहा है.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने दी बधाई: कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के 100 साल पूरे होने पर रेल कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि आज रेलवे विकास कर रहा है. रेलवे के विकास में कर्मचारी लगातार काम करते आ रहे हैं. आगे भी इसी तरह रेलवे के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे.

इस मौके पर पूरे देश के समाचार पत्रों में इसको लेकर खबरे छपी सोशल मीडिया पर भी पूरे कार्यक्रम को कवर किया गया, नीचे इसी सन्दर्भ में लिंक और न्यूज़ पेपर क्लिप्स हैं

https://www.navodayatimes.in/news/national/airf-completes-100-years-postage-stamp-will-be-issued/235068/https://www.impressivetimes.com/ncr/news-345/

http://www.thirdeyeworldnews.com:8081/HindiWireNewsService/news/Detail.jsp?sno=789&mod=KK&ls=0

https://newsstation.media/latest-news/government-of-india-honors-all-india-railway-mens-federation-airf-with-commemorative-postage-stamp-on-centenary-celebration/siddharatha/