केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति तथा कर्मचारी पक्ष के साथ बनी सहमति के बावजूद भत्तों पर बनी कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने में की देरी की जा रही है। इसी के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के (एआईआरएफ) के आह्वान भारतीय रेलवे पर सभी शाखाओं के स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया।एआईआरएफ की सभी संबद्ध यूनियनों द्वारा पूरे भारतीय रेलवे पर प्रत्येक मंडल की हर शाखा स्तर पर केन्द्र भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, भत्तों पर बनी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में की जा रही देरी के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि भत्तों पर बनी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में देरी की जा रही है। हमने सरकार को बहुत समय दे दिया है, लेकिन सरकार रेलकर्मियों की मनोदशा और उनकी परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है। रेलकर्मियों की जायज मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो रेलकर्मी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
AIRF protested all across Indian Railways against delay in Allowances

Trackbacks/Pingbacks